बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना योग्यता, आवश्यक कागजात, आवेदन, लाभ 2024 (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Eligibility, Important Documents, Apply Benefits 2024)
आज हमलोग सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में जानेंगे जो की हम सभी के लिए बेहद ही फायदेमंद योजना है। यदि आप बेरोजगार हैं और काम की तालाश कर रहें हैं। आपके पास अपना बिज़नेस(business) शुरू करने के लिए पैसे भी नहीं है तो आप यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार से 1000000(दस लाख) लोन कैसे मिलेगा, पूरी जानकारी आसान भाषा(Normal language) में बतायी गयी है।
इस आर्टिकल में हम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में चर्चा करेंगे। हमलोग जानेंगे की आखिर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है? इस योजना का लाभ(Profit) किन -किन व्यक्तियों को मिलेगा? इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें? आवेदन के लिए योग्यता क्या रखी गयी है? आवेदन कहाँ से करें? आवेदन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगा? और भी बहुत कुछ।
तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और जानकारी अच्छी लगी हो तो आप रोजगार की तलाश कर रहें सभी लोगों से शेयर करें, तो आईये जानना शुरू करते हैं इस खास योजना के बारे मे।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना योग्यता, आवश्यक कागजात, आवेदन, लाभ
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Eligibility, Important Documents, Apply Benefits 2024: इस आर्टिकल के अंदर हमलोग सबसे पहले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में जानेंगे और उसके बाद यह जानेंगे की इसका लाभ लेने के लिए आवेदन का प्रोसेस क्या है, आवेदन के लिए किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी, इसके लिए eligibility क्या है।
तो, हमलोग अब जानना शुरू करतें हैं आज के इस बेहद ख़ास योजना को, चलिए शुरू करतें है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है?
भारत सरकार की स्टार्ट-अप योजना के तर्ज पर सभी राज्य सरकारें अपनें -अपनें राज्य में स्टार्ट-अप योजना लायी हुई है जिसमे सूक्ष्म एवं लघु उद्दोगों (MSME) से जुड़े लोगों को अपने नये उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकारें सुविधानुसार लोन देगी, जिसे राज्य सरकारें “मुख्यमंत्री उद्यमी योजना” के नाम से शुरु की है। यह लोन की राशि 50 % सब्सिडी पर मिलेगी।
फ्रेंड्स, आज हम बात करेंगे बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में इस योजना का लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी जो अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अत्यंत पिछड़ा जाति /महिला /युवा वर्ग से सम्बंधित एक उद्यमी हो। इसमें लोन की अधिकतम राशि 1000000 रूपए दिए जायेंगे और जिसका 50% सब्सिडी के रूप में 500000 रूपए माफ़ कर दिया जायेंगे। शेष 500000 रूपए हमें 1% ब्याज के साथ ( SC/ST महिलाओं को 0 %) सरकार को 84 किस्तों में वापस करनीं होंगी।
- आयुष्मान सहकार योजना आवरण, विशेषता
- ई-श्रम कार्ड के लाभ, रोजगार योजना
- [SSY] सुकन्या समृद्धि योजना खाता, बैंक
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यता(Eligibility Criteria)
फ्रेंड्स, यदि आप मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेना चाहते है और अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए निम्नलिखित सभी योग्यताएं होनी चाहिए। यदि आप-
- बिहार का स्थायी निवासी हो। (Permanent Resident in Bihar)
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा से सम्बंधित हो। (SC/ST/EBC)
- कम से कम इंटरमीडिएट 10+2/आईटीआई/Diploma या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हो
- आयु 18 से 50 वर्ष के बीच हो। (Age limits 18 to 50 years)
- व्यक्तिगत चालू खाता या फर्म के नाम से चालू खाता हो। (Personal current account)
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट(Needy Documents)
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए हमें ऑनलाइन आवेदन करना होता है और ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होंगी आईये जानते हैं।
तो, फ्रेंड्स मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन केलिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी-
- निवास प्रमाण पत्र(Residential Certificates)
- जाति प्रमाण पत्र (महिला के लिए आवश्यक नहीं)/Caste Certificate
- आधार कार्ड(Aadhar Card)
- पैन कार्ड(Pan Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो(Passport Size Photo)
- हस्ताक्षर का नमूना(Signature’s image)
- बैंक स्टेटमेंट (अकाउंट खुलने की तिथि Mention हो)
- रद्द किया गया चेक(Cancelled Check)
- मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन के लिए)/Matric Certificates(for DOB verification)
- इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र(Intermediate Certificate)
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन लिए कैसे करें?
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए आप निचे लिखे सभी steps को ध्यान से पढ़कर फॉर्म को fill up करें। सबसे पहले आप अपने मोबाइल या PC के Chrome ब्राउज़र (या किसी इंटरनेट ब्राउज़र) में जाएं। google में Udyami.bihar.gov.in को टाइप करें और मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाके वेबसाइट पर चले जाएं। उसके बाद फ्रेंड्स आप निम्नलिखित सभी Steps को follow कर आवेदन के ऑनलाइन सभी Process को complete कर पाएंगे।
- Step 1. बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के official वेबसाइट पर जायें।
- Step 2. “पंजीकरण” पर क्लिक करें।
- Step 3. सभी इंफॉर्मेशन को fill करने के बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप प्रिन्ट कर ले।
- Step 4. उसके बाद “लॉगिन करे” पर क्लिक करें।
- Step 5. अपना acknowledgement number प्रिंट करके रख लें।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्या करें?
इस योजना के अंतर्गत सरकार नए उद्योग को स्थापित(establish) करने के लिए प्रोत्साहन राशि(Incentives) लोन के रूप में देती है।सबसे पहले आप अपने सुविधानुसार कोई एक प्रोजेक्ट (उद्योग) को choose करें। अपने प्रोजेक्ट फर्म में हो रहे investment का data तैयार कर उसका registration करवा लें। रजिस्ट्रेशन स्लिप और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ अपना G.S.T. रेजिस्टशन करा लें। उसके बाद बैंक जाकर अपने फर्म के नाम से current account खुलवा लें।
आवदेन approve होने के बाद आपको अपने प्रोजेक्ट फर्म के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जायेगा और साथ में 25000 रूपए तक की राशि भी दी जाएंगी।
नोट: 1. स्वीकृत राशि अधिकतम दो किस्तों में भुकतान किया जायेगा।
2 .योजना का लाभ परिवार के किसी एक सदस्य को ही दिया जायेगा।
किन-किन उद्दोगों(Ferm/Project) को स्थापित करने वाले लोगों को मिलेगा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का योजना का लाभ?
आपको यह भी जानलेना अति आवश्यक है है की हम किन-किन उद्योगों या बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और उसके लिए सरकार से लोन ले सकते हैं। यदि आप निचे दिए गए चार्ट के अनुसार बिज़नेस शरु नहीं करके कोई और बिज़नेस करते हैं तो आप लोन के लिए eligible नहीं हो पायेंगे। मैंने यह list बिहार मुख़्यमंत्री उद्यमी योजना के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया है। आप खुद भी इसे ऑफिसियल वेबसाइट से देख सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप निचे दिए गए चार्ट्स को ध्यान से पढ़ें और अपने interest के अनुसार अपना बिज़नेस शुरु जरुर करें।
- अगरबत्ती उत्पादन (Agarbatti Manufacturing)
- अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण (Aluminium Furniture/ Fabricator)
- आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
- आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)
- आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
- आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
- आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
- एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
- एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण (LED Bulb/Decorative Bulb Manufacturing)
- ऑटो गैरेज (Auto Garage)
- कंक्रीट ह्यूम पाईप (R.C.C. Spun Hume Pipe)
- कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
- कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
- कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)
- काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
- कूलर निर्माण (Cooler Manufacturing)
- कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
- केला रेशा निर्माण (Banana Fibre)
- केश तेल का उत्पादन (Manufacturing of Hair Oil)
- गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
- घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग (Home Wiring & repair)
- चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)
- चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
- चमड़े के जैकेटस निर्माण (Leather Garments)
- चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.)
- चाँदी जेवर निर्माण (Silver Jewellery making Unit)
- जूट आधारित क्राफ्ट (Jute based)
- जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
- टायर रिट्रेडिग (Tyre Vulcanizing / Retread)
- टू-व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing Shop)
- टूरिस्ट टैक्सी (Tourism Taxi)
- टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट (Tent House/ Event Management)
- डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
- डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन (Disposable Diaper and Sanitary Napkin)
- डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग (Repair of Diesel Engines & Pump Sets)
- डेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग (Desktop Publishing & Screen Printing)
- ड्राईक्लीनिंग (Dry Cleaning)
- तेल मिल (Oil Mill)
- दाल मिल (Pulse Mill)
- नमकीन उत्पादन (Namkeen Production)
- नूडल्स उत्पादन (Noodles Manufacturing)
- नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन (Note Book/Copy/File/Folder Manufacturing)
- पत्ता-प्लेट (Leaf Cup & Plates)
- पत्थर की मूर्ति निर्माण (Stone based)
- पलम्बरिंग कार्य (Plumbing Work)
- पशु आहार उत्पादन (Cattle Feed Manufacturing)
- पाँपकार्न उत्पादन (Popcorn Manufacturing Unit)
- पापड़ एवं बड़ी उत्पादन (Papad & Bari Manufacturing Unit)
- पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल (PVC foot wear)
- पूर्व निर्मित भवन निर्माण सामग्री (Pre-Fabricated Building Material)
- पीतल/ब्रास नक्कासी (Brass / Bronze Craft)
- पी0 भी0 सी0 जूता/चप्पल (PVC foot wear)
- पापड़ एवं बड़ी उत्पादन (Papad & Bari Manufacturing Unit)
- पाँपकार्न उत्पादन (Popcorn Manufacturing Unit)
- पशु आहार उत्पादन (Cattle Feed Manufacturing)
- पलम्बरिंग कार्य (Plumbing Work)
- पत्थर की मूर्ति निर्माण (Stone based)
- पत्ता-प्लेट (Leaf Cup & Plates)
- नोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन (Note Book/Copy/File/Folder Manufacturing)
- नूडल्स उत्पादन (Noodles Manufacturing)
- नमकीन उत्पादन (Namkeen Production)
- दाल मिल (Pulse Mill)
- तेल मिल (Oil Mill)
- ड्राईक्लीनिंग (Dry Cleaning)
- डेस्कटॉप पब्लिसिंग एवं स्क्रीनप्रिन्टिग (Desktop Publishing & Screen Printing)
- डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग (Repair of Diesel Engines & Pump Sets)
- डिस्पोजेबल डाइपर एवं सेनेटरी नैपकिंन (Disposable Diaper and Sanitary Napkin)
- डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
- टेन्ट हाउस एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट (Tent House/ Event Management)
- टूरिस्ट टैक्सी (Tourism Taxi)
- टू-व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing Shop)
- टायर रिट्रेडिग (Tyre Vulcanizing / Retread)
- जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
- जूट आधारित क्राफ्ट (Jute based)
- चाँदी जेवर निर्माण (Silver Jewellery making Unit)
- चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.)
- चमड़े के जैकेटस निर्माण (Leather Garments)
- चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
- चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)
- घरेलू बिजली वायरिंग एवं रिपेयरिंग (Home Wiring & repair)
- गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
- केश तेल का उत्पादन (Manufacturing of Hair Oil)
- केला रेशा निर्माण (Banana Fibre)
- कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
- कूलर निर्माण (Cooler Manufacturing)
- काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
- कार्नफ्लेक्स उत्पादन (Corn Flakes Manufacturing)
- कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
- कम्प्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग एवंनेटवर्किंग (Computer Hardware Assembling Maintenance & Networking)
- कंक्रीट ह्यूम पाईप (R.C.C. Spun Hume Pipe)
- ऑटो गैरेज (Auto Garage)
- एल0 ई0 डी0 बल्ब/सजावटी बल्ब निर्माण (LED Bulb/Decorative Bulb Manufacturing)
- एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
- आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
- आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
- आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
- आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)
- आइसक्रीम उत्पादन (Ice Cream Manufacturing)
- अल्यूमिनियम फर्निचर का निर्माण (Aluminium Furniture/ Fabricator)
- अगरबत्ती उत्पादन (Agarbatti Manufacturing)
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए कितनी शिक्षा अनिवर्य है?
Ans. कम से कम इंटरमीडिएट 10+2/आईटीआई/Diploma या इसके समकक्ष उत्तीर्ण हो।
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए कितनी उम्र सीमा होनी चाहिए?
Ans. आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।