[SSY] सुकन्या समृद्धि योजना खाता, बैंक, कागजात, किस्त, फायदे, योग्यता, प्रक्रिया, पासबुक, ब्याज दर

[SSY] सुकन्या समृद्धि योजना खाता, बैंक, कागजात, किस्त, फायदे, योग्यता, प्रक्रिया, पासबुक, ब्याज दर (Sukanya Samriddhi Yojana Account, Bank, Documents, Installment, Benefits, Eligibility, Process, Passbook, Interest Rate)

हेेलो दोस्तों, उम्मीद है की आपलोग अच्छे होंगे और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर रहे होंगे तो आइये दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है एक बहुत ही शानदार योजना जिसका नाम है सुकन्या समृद्धि योजना(Sukanya Samriddhi Yojana) प्रधानमंत्री के द्वारा 04 दिसम्बर 2014 को चलाया गया अभियान है। जिसमे इस योजना के अंतर्गत आप अपने 0-10 उम्र के बच्चियों के शादी एवं उच्च शिक्षा हेतु बचत करने के लिए एक अच्छी निवेश योजना है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Sukanya Samriddhi Yojana(SSY) क्या है? इसका खाता कैसे खुलवायें? इसका खाता कौन कौन से बैंकों में और कहाँ खुलवा सकते है? इस योजना में खाता खुलवाने के लिए कौन कौन से कागजात (Documents) जरुरी है? इस योजना के तहत हम किंतने बच्चियों का खाता खुलवा सकते है? इसमें खाता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज एवं प्रक्रिया क्या है? इस योजना के ब्याज दर एवं अधिनियम क्या है? तथा इससे सम्बंधित और भी बहुत से प्रश्नो का जबाब देंगे।

तो अगर आप इन सभी प्रश्नो का जबाब जानना चाहते है तो कृपया इस पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े तथा अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर कीजियेगा।

[SSY] सुकन्या समृद्धि योजना खाता, बैंक, कागजात, किस्त, फायदे, योग्यता, प्रक्रिया, पासबुक, ब्याज दर

Sukanya Samriddhi Yojana Account, Bank, Documents, Installment, Benefits, Eligibility, Process, Passbook, Interest Rate सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में आप जानकारी इक्कठी करना शुरू करते है तो आपको इससे सम्बंधित बहुत सारे प्रश्न मन में आते है। आपको सभी के उत्तर जानने में काफी समय लग जाता है। पर हमने इस पोस्ट में ऐसे सभी संभावित प्रश्न जो आप पूछ सकते है उसके उत्तर हमने निचे दिए हुए है।

सुकन्या समृधि योजना(SSY) क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना(SSY) बच्चियों के उज्जवल भविष्य के लिए केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया योजना है। इस योजना को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत लाया गया है। इस योजना में सुकन्या सबसे अच्छी ब्याज दर वाली योजना है।

सुकन्या समृद्धि योजना में 8.40% के दर से ब्याज दिया जा रहा है जो इनकम टैक्स छूट के साथ है। इससे पहले इस योजना में 9.2% तक कर मुफ्त ब्याज भी मिला है। इस योजना में बहुत कम खर्च के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना खाता दरशल उन परिवारों को रखकर शुरू किया गया है जो छोटी छोटी बचत (Small Saving) के जरिये बच्चियों की शादी एवं उच्च शिक्षा के लिए अपना पैसा जमा (Deposite) करना चाहते है।

सुकन्या समृद्धि योजना(SSY) का खाता कैसे खुलवायें?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता (Account) बच्ची के जन्म लेने के बाद 0 -10 साल के बिच कम से कम 250/-रूपये के जमा के साथ खोला जा सकता है। चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 1,50,000/- जमा कराये जा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता (Account) कौन कौन से बैंकों में और कहाँ खुलवा सकते है?

बैंको के दिए गए नाम निम्न प्रकार है।
1. यूनाइटेड ऑफ़ इंडिया
2. पंजाब नैशनल बैंक
3. यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
4. ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
5. आईडीबीआई बैंक
6. ऐक्सिस बैंक
7. विजया बैंक

पोस्ट ऑफिस या किसी भी सरकारी बैंको मे जमा कराने के लिए आप हर महीने शाखा में भी जा सकते है या फिर अपने बैंक को लिंक करवा कर वहा से भी पैसा कटवा सकते है। यदि आप अपने खाते में नियमतः पैसा नहीं जमा कर पाते है और आपका खाता किसी कारन वश बंद हो जाता है तो उस स्थिति में आप 50/-रुपये का भुगतान देकर खाता फिर से चालू कर सकते है और खाते को एक स्थान (Location) से दूसरे स्थानांतरण भी करवा सकते है।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए कौन कौन से कागजात (Documents) जरुरी है?

निचे दिय गए कुछ दस्तावेजों के नाम निम्न प्रकर है।
1. बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र।
2. बच्ची का फोटो।
3. बच्ची के पिता का आधार कार्ड।
4. बच्ची के पिता का पैन कार्ड।

तो दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना में बच्ची का खाता खुलवाने के लिए इन सभी दस्तावेजों की जरुरत होती है।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने से किस तरह के आसान क़िस्त एवं फायदे?

  • अगर आप 1,000/- रूपए प्रति माह 15 साल तक जमा करवाते है तो कुल जमा राशि 1 लाख 80 हजार हो जाते है और समय सम्पूर्ण 21 साल होने के बाद आपके बच्ची को कुल राशि ब्याज दर सहित 5 लाख 70 हजार रूपये मिलते हैं।
  • ठीक इसी तरह अगर आप 2,000/- रुपये प्रति माह 15 साल तक जमा करवाते है तो कुल जमा राशि 3 लाख 60 हजार हो जाते है और समय सम्पूर्ण 21 साल होने के बाद आपके बच्ची को कुल राशि ब्याज दर सहित 11 लाख 40 हजार रूपये मिलते हैं।
  • अगर हम ज्यादा किस्तों की बात करे तो ठीक इसी तरह अगर आप 3,000/-रुपये प्रति माह 15 साल तक जमा करवाते है तो कुल जमा राशि 5,लाख 40 हजार हो जाते है और समय सम्पूर्ण 21 साल होने के बाद आपके बच्ची को कुल राशि ब्याज दर सहित 17 लाख 11 हजार रूपये मिलते हैं।
  • इसी तरह अगर आप 4,000/-रुपये प्रति माह 15 साल तक जमा करवाते है तो कुल जमा राशि 7 लाख 20 हजार हो जाते है और समय सम्पूर्ण 21 साल होने के बाद आपके बच्ची को कुल राशि ब्याज दर सहित 22 लाख 81 हजार रूपये मिलते हैं।
  • इसी तरह अगर आप 5,000/-रुपये प्रति माह 15 साल तक जमा करवाते है तो कुल जमा राशि 9 लाख हो जाते है और समय सम्पूर्ण 21 साल होने के बाद आपके बच्ची को कुल राशि ब्याज दर सहित 28 लाख 51 हजार रूपये मिलते हैं।
  • बिलकुल इसी तरह हम बात करे ज्यादा क़िस्त और मुनाफा का तो अगर आप 12,500/-रुपये प्रति माह 15 साल तक जमा करवाते है तो कुल जमा राशि 22 लाख 5 हजार हो जाते है और समय सम्पूर्ण 21 साल होने के बाद आपके बच्ची को कुल राशि ब्याज दर सहित 73 लाख 90 हजार रूपये मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के योग्यता सम्बन्धी मानदंड क्या है?

दोस्तों अगर आप इस योजना फायदा उठाना चाहते हैं। तो इस योजना से जुड़ी कुछ योग्यता सम्बन्धी मानदंड भी हैं जो की निचे निम्न प्रकार दिय गय हैं।

  • माता/पिता या कानूनी अभिभावक अपनी बच्ची का सिमा 10 साल का होने से पहले सुकन्या समृधि योजना खाता खुलवा सकते हैं।
  • बच्ची एक भारतीय होनी चाहिए।
  • एक परिवार में दो लड़कियों के लिए ज्यादा से ज्यादा दो खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए जरुरी दस्तावेज(Document) एवं प्रक्रिया क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए हमें कौन-कौन से दस्तावेजों की जरुरत पर सकती है। वह निचे दिय गए निम्नलिखित प्रकार हैं।

  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलनेवाला प्रपत्र(Account Opening Form).
  • खाता खोलते समय बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र जमा करना जरुरी है।
  • खाता खोलते समय जमाकर्ता का पहचान प्रमाण(Identification Certificate) एवं पता प्रमान भी जमा करना जरुरी है।
  • अगर एक ही समय में एक से अधिक बच्ची का जन्म हुआ है तो उस स्तिथि में एक मेडिकल प्रमाण भी जमा है।
  • इन तमाम दस्तावेजों के अलावा बैंक या पोस्ट ऑफिस(Office) के अनुरोध पर कुछ अन्य दस्तावेज जमा करना पर सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के पासबुक(Passbook) में कौन-कौन से विवरण दर्ज रहते है?

सुकन्या समृद्धि का खाता खुलने के बाद अभिभावक को एक पासबुक मिलता है जिस पासबुक मे खाता खुलने की तारीख, बच्ची का जन्म तिथि(Date Of Birth), खाता संख्या, नाम, खाता धारक का स्थाई पता और जमा किये गए राशि विवरण दर्ज रहता है।

खाता में पैसा जमा करते समय अथवा योजना पूरी होने के बाद निकाशी करते समय और खाता बंद करते समय बैंक या डॉकघर में पासबुक की जरुरत परती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर एवं अधिनियम क्या है?

हाल में ही सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर 8.40% से घटाकर 7.60% कर दिया गया है और यह वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ता है। योजना की सिमा पूरी होने के बाद या बच्ची एक गैर निवासी भारतीय (NRI) या एक गैर नागरिक बनने के बाद ब्याज(Interest) जुड़ने की अवधी बंद हो जाती है। और ब्याज दर हमेशा केंद्र सरकार हर तीन महीने पर तय करती है।

सुकन्या समृद्धि योजना महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उसके उत्तर-FAQ

निचे हम सुकन्या समृद्धि योजना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उसके उत्तर के बारे में जानेंगे।

दुर्भाग्य से सुकन्या समृद्धि योजना में लाभार्थी (बच्ची) की मौत हो जाने पर क्या होता है?

Ans. जब उस लाभार्थी (बच्ची) जिसके नाम से सुकन्या समृद्धि योजना में खाता चल रहा होता है उस बच्ची की मौत हो जाने पर उस बच्ची का मृत्यु प्रमाण पत्र(Death Certificate) बनवाकर उस का दस्तावेज बैंक या डाँकघर जहाँ से आपने खाता को उत्पन्न कराया है उस दस्तावेज को जमा कराकर खाता को बंद करवा कर राशि को प्राप्त कर सकते हैं अथवा खाता को आप नियमित रूप से चला सकते हैं समय अवधी पूरी होने के बाद लाभार्थी के माता/पिता उस राशि(Amount) को प्राप्त कर सकते हैं।

बच्ची का अभिभावक या माता/पिता का मौत हो जाने पर क्या होता है?

Ans. बच्ची के अभिभावक या उसके माता/पिता मौत या तो उस अवधी में खाते को बंद करके पैसा बच्ची या उसके परिवार को दे दिया जाता है अथवा खाते को नियमित(Regular) तौर पर उसमे जमा किया गया राशि के साथ चालू रखा जाता है और उस बच्ची के 21 साल का तक ब्याज दर सहित कुल राशि इकठ्ठा(Collect) हो जाता है। तो उस परिस्तिथि में बच्ची स्वयम(Self) जाकर राशि प्राप्त कर सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हम किंतने बच्चियों का खाता खुलवा सकते है?

Ans. सुकन्या समृद्धि योजना का खाता जुड़वा बच्चियों के होने पर खोला जाता है। जैसे पहली बच्ची हमारी एक(Single) है और दूसरी जो हुई वो जुड़वा हुई तो कुल हमारे पास तीन बच्ची हो जाती है तो इस तरह की स्तिथि में हम तीनों बच्चियों का खाता खुलवा सकते हैं।

Leave a Comment