आयुष्मान सहकार योजना आवरण, विशेषता, सेवाए, योग्यता, आवेदन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ब्याज दर, दस्तावेज 

आयुष्मान सहकार योजना आवरण, विशेषता, सेवाए, योग्यता, आवेदन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ब्याज दर, दस्तावेज (Aayushman Sahakar Yojana Cover, Advantage, Services, Apply, Registration, Documents, Benefits, Eligibility, Interest Rate)

दोस्तों उम्मीद है की आपलोग अच्छे होंगे और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर रहे होंगे तो आइये दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है एक बहुत ही शानदार योजना जिसका नाम है आयुष्मान सहकार योजना केंद्र सरकार नेतृतव में यह अभियान 19 अक्टूबर(October) 2020 को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा आयुष्मान सहकार योजना चलाया गया अभियान है। जिसमे इस योजना के अंतर्गत गाँव अथवा छोटे शहर अस्पताल,मेडिकल कॉलेज एवं अन्य स्वस्थ सुविधाओं(Hospital, Medical College And Another Services) के आधार भुत(Infrastructure) संरचना को पहुँचाने एवं उस छेत्र के विकाश करने के उद्देश्य खोला गया योजना है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल(Artical) में हम जानेंगे आयुष्मान सहकार योजना(Aayushman Sahakar Yojana) क्या है? इस योजना किन-किन संस्थानों को आवरण(Cover) करेगी? इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण छेत्रों में बदलाव आने की आशा क्या है? इस योजना के मुख्य विशेषताएँ क्या है? इस योजना के तहत आने वाली सेवाएँ क्या है? आयुष्मान सहकार योजना के लिए आवेदन कैसे और कौन से वेबसाइट(Website) पर करें ? सहकार मित्रा पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया(Process) क्या है? इस योजना में 2021 की पात्र(Iligible) किस अधिनियम से है?

तो अगर आप इन सभी प्रश्नो का जबाब जानना चाहते है तो कृपया इस पुरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़े तथा अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें।

आयुष्मान सहकार योजना आवरण, विशेषता, सेवाए, योग्यता, आवेदन, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ब्याज दर, दस्तावेज

आयुष्मान सहकार योजना

Aayushman Sahakar Yojana Cover, Advantage, Services, Apply, Registration, Documents, Benefits, Eligibility, Interest Rate: आयुष्मान सहकार योजना के बारे में आप जानकारी इक्कठा करना शुरू करते है तो आपको इससे सम्बंधित बहुत सारे प्रश्न आपके मन में आते है। आपको उन सभी प्रश्न के उत्तर जानने में काफी समय लग जाता है। पर हमने इस पोस्ट में ऐसे सभी संभावित प्रश्न जो आप पूछ सकते है उसके उत्तर हमने निचे दिए हुए है।

आयुष्मान सहकार योजना(Aayushman Sahakar Yojana) क्या है?

दोस्तों जैसा की आपलोग जानते है की कोरोना(Covid-19) जैसी महामारी हर जगह जगह फैली हुई है। तो इन सभी परेशानियों को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृतव में चलाया गया यह अभियान है। जिसमे ग्रामीण छेत्र के लोगों को सम्पूर्ण ढंग से इलाज मुहैया हो सके। कभी-कभी ऐसा भी होता है की जो भी स्वास्थ(Health) सुविधाएँ हैं वह शहरी छेत्र के लोग ज्यादातर लाभ उठाते है और ग्रामीण छेत्र के लोग इससे वंचित रह जाते हैं। तो इन्ही सभी बातों ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा 10,000/- करोड़ रूपए अस्पताल,मेडिकल कॉलेज, दन्त चिकित्सा, नर्सिंग एवं अन्य स्वस्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए एक बहुत ही अच्छी योज ना शुरू किया गया है।

जिसके अंतर्गत एलोपैथी या आयुष अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, लैब, डायग्नोस्टिक सेंटर, दवा केंद्र अधिक खोलने के लिए एनसीडीसी(NCDC) के तहत 10,000/- रूपए का ऋण 9.60% की ब्याज दर से केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान सहकार योजना(Aayushman Sahakar Yojana) के अंतर्गत मुहय्या कराई जाएगी।

आयुष्मान सहकार योजना किन-किन संस्थानों को आवरण (Cover) करेगी?

अगर हम बात करे आवरण की तो केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए आयुष्मान सहकार योजना में हॉस्पीटल, स्वास्थ केंद्र व शिक्षा आधार भुत संरचना (Education & Infrastructure) की स्थापना आधुनिकीकरण, विस्तार, मरम्मत को आवरण(Cover) करेगी।

इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण छेत्रों में बदलाव आने की आशा क्या है?

आयुष्मान सहकार योजना (Aayushman Sahakar Yojana) के अंतर्गत में बदलाव की बात की जाए तो हम बात करते है गरीब तपके के लोगों की, मजदुर, किसानों को जिन के पास किसी तरह की कोई भी सुविधा नहीं है उन सभी के लिए यह योजना काफी लाभदायक होगा किसी भी समय किसी भी तरह की परेशानी होगी उसका समाधान जल्द ही नजदीकी स्वस्थ केंद्र से होगा।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपला ने आभाषी तरीके से आयुष्मान सहकार योजना सुभारम्भ करने के बाद कहा की मौजूदा महामारी के दौर में और अधिक सुविधाओं के निर्माण के अनुरूप है और यह ग्रामीण छेत्र में बदलाव लाएगी। इस योजना का फायदा उठाकर सहकारी समितियाँ व्यापक स्वस्थ केंद्र सेवा में क्रांति लाएगी।

आयुष्मान सहकार योजना (Aayushman Sahakar Yojana) के मुख्य विशेषताएँ क्या है?

  • आयुष्मान सहकर योजना के तहत सहकारी संस्थाओं को ग्रामीण इलाकों में अस्पताल, मेडिकल कॉलेज खोलने से लेकर अन्य स्वस्थ सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए ऋण(Loan) प्रदान कराया जायेगा।
  • केंद्र सरकार के तरफ से यह जारी किया गया है की जो भी सहकारी समितियों के उपनियमों में स्वस्थ सेवा से सम्बंधित गतिविधियों के लिए उचित प्रावधान है। और वह एन सी डी सी से ऋण(Loan) प्राप्त सकेगी।
  • इस स्टार्टअप तहत राशि प्राप्त करने के लिए सहकारि समिति को तीन साल पुराण होना अनिवार्य है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की इस आर्थिक सहायता से सहकारी संस्थाएँ भी मेडिकल कॉलेज(Medical College) और अस्पताल(Hospital) खोल सकेंगे।

आयुष्मान सहकार योजना (Aayushman Sahakar Yojana) में 2021 की पात्र(Eligible) किस अधिनियम से है?

  • किसी भी राज्य / बहु राज्य सहकारी समितियों के तहत पंजीकृत कोई भी सहकारी समिति।
  • देश में अधिनियम, उप-कानूनों में उपयुक्त प्रावधान के साथ सम्बंधित सेवाएँ शुरू करने के लिए।
  • अस्पताल, स्वास्थ सेवा, स्वास्थ शिक्षा,वित्तीय सहायक विषय के पात्र होंगे।
  • योजना के तहत दिशा निर्देशों को पूरा करना।
  • इस योजना में प्रशाषणों अथवा सीधे सहकारी समितियों के लिए जो एन सी डी सी हैं वो सीधे वित्त पोषण(Direct Funding) को पूरा करते हैं।

आयुष्मान सहकार योजना के तहत आने वाली सेवाएँ क्या है?

दोस्तों इस योजना में आने वाली सेवाएँ निम्न प्रकार की हैं जो की विश्व स्वाश्थ संगठन के साथ मिलकर स्वास्थ सेवाओं को भारतीय तरीके से प्रदान कराती है। अब हम बात करते है उन सेवाओं की जो आयुष्मान सहकार योजना के तहत आने वाली है वह होमियोपैथी, आयुष, औषधि परीक्षण, दवा निर्माण, कल्याण केंद्र, आयुर्वेद मालिश केंद्र, दवा की दुकानें, प्रयोगशाला सेवाएँ, प्रजनन और बाल स्वाश्थ सेवाएँ आदि इसमें सम्मिलित हैं।

आयुष्मान सहकार योजना के लिए आवेदन कैसे और कौन से वेबसाइट (Website) पर करें?

दोस्तों, यदि आप भी अगर आयुष्मान सहकार योजना(Aayushman Sahakar Yojana) के तहत लाभ उठाना चाहते हैं और आवेदन करना चाहते है। तो निचे दिय गए स्टेप का एक-एक करके पालन (FOLLOW) करना है।

  • दोस्तों आयुष्मान सहकार योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले NCDC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। ncdc.in, इस इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप NCDC का ऑफिसियल वेबसाइट आपके सामने आ जाता है।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने NCDC का एक नया पेज (Page) खुल जाता है। जिसमे आपको Common Loan Aplication Form का एक ऑप्शन दिखाई देता। तो दोस्तों उस ऑप्शन पर हमें क्लिक करना है। ऑप्शन (Option) पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज (Page) आपके सामने खुल जाता है।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फिरसे एक नया पेज दिखाई देता है। उसके बाद उस फॉर्म में आपको दो दिखाई देता है। (1) Activity/Purpose Of Loan (2) Type Of Loan अपने जरुरत के अनुशार दोनों ऑप्शन को भर कर सब्मिट (Submit) के बटन पर क्लिक कर देना है। सब्मिट करने के बाद आपके सामने एक नया PDF फॉर्म दिखाई देगा। उसके बाद PDF फॉर्म पर क्लिक करना है। क्लिक के बाद PDF फॉर्म ओपन हो जाता है।
  • दोस्तों उसके बाद उस का Print Out निकलवा लेना है। निकलवाने के बाद आपको फॉर्म में दी गई सभी जरुरी चीजों को भरना है। उसके बाद फॉर्म के साथ मांगी गई जरूरियात दस्तावेज का Copy आपको संलगन (Attache) करना है। संलगन (Attache) करने के बाद उस फॉर्म को एन सी डी सी (NCDC) कार्यालय में जमा करा देना है।

सहकार मित्र पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Process) क्या है?

दोस्तों अगर आप सहकार मित्र पर रजिस्ट्रेशन (Registration) करना चाहते हैं तो हर एक स्टेप (Step) को ध्यान से पढ़ें।

  • दोस्तों सबसे पहले हमें NSDC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे।
  • NSDC के वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक नया NSDC का वेबसाइट आजायेगा वेबसाइट पर एक सहकार मित्र टैब (Tab) सामने दिखाई देगा उसके उस सहकार मित्र के टैब (Tab) पर क्लिक (Click) करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सहकार मित्र का नया पेज (Page) खुल जायेगा।
  • पेज को खुलने बाद आपको वेबसाइट के Home Page आपको एक New Registration का ऑप्शन (Option) दिखाई देगा। उसके बाद हमें New Registration के ऑप्शन पर क्लिक (Click) करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रेगिस्ट्रशन फॉर्म (Registration Form) का ऑप्शन (Option) आ जाता है। उस ऑप्शन में हमें (Name, Email Id, Mobile Number) आदि सही-सही भर कर Register के बटन पर क्लिक (Click) कर देना है। इस प्रक्रिया के बाद रजिस्ट्रेशन आपका सम्पूर्ण हो जाता है। अगर आप Already Register हैं। तो Username और Password डा कर Login कर सकते हैं।

आयुष्मान सहकार योजना में लगने वाले दस्तावेज (Documents) कौन-कौन से हैं?

Ans. केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान सहकर योजना(Aayushman Sahakar Yojana) में लाभ लेने वाले सहकारी संसथान के पास उनका केन्द्रीय स्वास्थ द्वारा जारी किया गया अनुज्ञा पत्र ( LICENCE ) होना अति आवश्यक है। इसके बिना उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकता है।

सहकार मित्र का ब्याज दर रेट(Interest Rate) कैसे जानें?

Ans. दोस्तों हमें सहकार मित्रा का ब्याज दर रेट जानने के लिए सबसे पहले NSDC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने एक Rate Of Interest का ऑप्शन दिखाई देगा। Rate Of Interest के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ब्याज दर का पूरा Page आपके सामने खुल जायेगा।

Leave a Comment