प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना लाभ, कागजात, डिस्ट्रीब्यूटर, नया कनेक्शन, ऑनलाइन आवेदन, ऑफलाइन आवेदन 2024 (PM Ujjwala 2.0 Scheme Benefits, Documents, Distributors, New Connection, Online Apply, Offline Apply 2024)
हाय, दोस्तों उम्मीद है की आप लोग अच्छे होंगे और वर्तमान में कुछ अच्छा कर रहे होंगे। तो दोस्तों आज के इस हम बात करेंगे एक ऐसी योजना जो की हमारे लिए बहुत ही लाभदायक है। जिसका नाम उज्ज्वला 2.0 योजना। इस योजना के तहत जितने भी भारतीय नागरिक BPL परिवार से जुड़े हुए हैं उनको निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जायेगा।
आज हम आर्टिकल के माध्यम से समझेंगे कि उज्जवला 2.0 क्या है? इस योजना का लाभ कौन ले सकता है? इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा? योजना का लाभ लेने के लिए क्या क्या डाॅक्यूमेन्ट की आवश्यकता होती है,? इस योजना का लाभ लेने के लिए हमें कहाँ जाना होगा? इस योजना की पात्रता क्या है?और भी बहुत कुछ…
यदि आप भी इस योजना के माध्यम से फ्री में LPG कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गयें सभी instruction को follow करें आप बहुत आसानी से अपना एलपीजी कनेक्शन ले पाएंगे।आइये जानते हैं इस खास योजना के बारे में…
प्रधानमंत्री उज्ज्वला 2.0 योजना लाभ, कागजात, डिस्ट्रीब्यूटर, नया कनेक्शन, ऑनलाइन आवेदन, ऑफलाइन आवेदन
Ujjwala 2.0 Scheme Benefits, Documents, Distributors, New Connection, Online Apply, Offline Apply: आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) 2.0 क्या है। इस योजना के लाभ क्या-क्या है। इसकी योग्यता क्या है। इस योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया है और भी बहुत कुछ…
तो, आइये जानना शुरु करते है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के बारे में तो चलिए शुरु करते हैं…
उज्ज्वला 2.0 योजना क्या है? What is Ujjwala 2.0 Scheme?
आप जानते है की 21 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) या उज्जवला 2.0 योजना की शुरुआत उत्तरप्रदेश के महोबा से की गयी है जो कि PMUY का दूसरा चरण है।
PMUY या उज्ज्वला 1.0 क्या है?
उज्ज्वला योजना या प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना मई 2016 में उत्तर प्रदेश से ही शुरू की गयी थी। यह योजना पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा चलायी जाती है। इस योजना के माध्यम से करीब 8 करोड़ परिवारों को फ्री में गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। अब उज्ज्वला 2.0 के माध्यम से सरकार गरीबी रेखा के निचे स्थित एक करोड़ परिवारों को और मुफ्त गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखी है।
उज्ज्वला 2.0 योजना के लाभ क्या-क्या हैं?
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को फ्री LPG कनेक्शन देती है। उज्जवला 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में उपलब्ध होने के साथ साथ चूल्हा भी फ्री दिया जाता है। इसके आलावा घर से दूर किराये के मकान में रहते है और स्थाई निवास प्रमाण पत्र यानि एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
उज्ज्वला 2.0 योजना का लाभ कौन ले सकता है?
वे सभी महिलाएं जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो एवं निम्नलिखित श्रेणियों से किसी एक से सम्बंधित हो-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ी जाति वर्ग के परिवार का सदस्य
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रमीण) लाभार्थी परिवार का सदस्य
- अन्तोदय अन्न योजना का लाभार्थी
- वनवासी समूह के लोग / चाय बागान में कार्यरत जनजातियां
- द्वीप समूह या नदी द्वीप समूह के लोग
- 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार का सदस्य
साथ ही यह ध्यान देना आवश्यक है की एक ही परिवार में एक से अधिक LPG कनेक्शन नहीं होनी चाहिए।
उज्ज्वला 2.0 योजना का लाभ लेने के लिए किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी?
इस योजना का लाभ लेने के लिए जब हम ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने जायेंगे तो हमें कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होंगी।
- e-KYC फॉर्म (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं है )
- राशन कार्ड / स्व घोषणा पत्र (प्रवासी आवेदकों के लिए)/राज्य सरकार द्वारा निर्गत कोई भी प्रमाण पत्र जो परिवार संरचना की पुष्टि करता हो
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- ADDRESS PROOF ( पता का प्रमाण पत्र ) *यदि आप आधार कार्ड में लिखित पते के लिए आवेदन करते हैं तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं है )
- बैंक खाता संख्या और IFSC code
उज्ज्वला 2.0 योजना का लाभ किन-किन डिस्ट्रीब्यूटर से मिलेगा?
आप अपने नजदीकी किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर चाहे वो Indene हो या Bharat gas या फिर HP gas का डिस्ट्रीब्यूटर हो ,आप उनसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
उज्ज्वला 2.0 योजना के द्वारा किये गए कनेक्शन में मिलने वाली सामग्री?
यदि आप इस योजना से LPG कनेक्शन लेते हैं तो आपको कनेक्शन मिलने के साथ-साथ आपको और कौन-कौन से सामान और दिए जायेंगे extra benefit के रूप में, तो आइये जानते हैं-
- 14.2 किलो / 5 किलो वाले एक सिलिन्डर
- गैस चूल्हा
- प्रेसर रेगुलेटर
- कनेक्शन पाइप
- एलपीजी घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड
उज्ज्वला 2.0 योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा?
आप इस योजना का लाभ दो तरीकों से ले सकतें है- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन। तो आइए इन सभी steps को समझते हैं।
ऑनलाइन: Step-1. सबसे पहले PMUY के Official website- https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं। Step-2. Apply for New Ujjwala 2.0 Connection पर क्लिक करें।
Step-3. Click Here पर क्लिक करें।
Step-4. अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर के सामने Click here to apply पर क्लिक करें
Step-5. दिए गए instruction के अनुसार आवेदन फॉर्म को fill up करें।
ऑफलाइन: अपने नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर से सम्पर्क करें।
उज्ज्वला 2.0 योजना के अंतर्गत फ्री में गैस कैसे प्राप्त करे?
Ans. इसके लिए आपको ऑनलाइन pmuy.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा या ऑफलाइन LPG डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करे।
किस किस जाती के लोग उज्ज्वला 2.0 योजना का लाभ उठा सकते है?
Ans. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ी जाति वर्ग के परिवार का सदस्य