IRCTC App से Ticket Booking कैसे करें? IRCTC App के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से…

IRCTC App से Online Ticket Booking, Registration, Create Account, Payment, Ticket Cancellation, etc.

आज के इस पोस्ट में हम बात करने जा रहे है IRCTC App के बारे में जो Online Railways Ticket Booking के लिए बहुत ही अच्छा Android App है। इस App की मदद से आप India के किसी भी शहर में जाने के लिए Railways या Flight का टिकट बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। तो आइये Friends अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते है IRCTC App के बारे में पूरे विस्तार से।

IRCTC App से Ticket Booking कैसे करें?

IRCTC App के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से | IRCTC App से Ticket Booking कैसे करें?

फ्रेंड्स, IRCTC की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी। IRCTC App एक बहुत अच्छा App है। इस App के बहुत सारे फायदे है जैसे Online Railway Ticket Booking And Cancellation बहुत ही आसान से हो जाती है। But, बहुत सारे लोग नहीं कर पाते है। इसलिए, Friend अब हम आपको Online Railway Ticket Booking And Cancellation के बारे में बताते हैं।

फ्रेंड्स, Online Railway Ticket Booking करने के बहुत सारे फायदे हैं। अगर आप Online Railway Ticket Booking करते है तो Friend आपको Booking Counter पर नंबर नहीं लगना पड़ेगा, जिससे आपको टाइम की बचत होगी। फ्रेंड्स, सबसे Important यह है कि Online Railway Ticket Booking करने पर Indian Government आपको Discount भी देती है। Online Railway Ticket Booking करने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC Website या Android App पर अपना Account Create करना होगा।

IRCTC App में Account कैसे बनाए?

Friend, आज हम सीखेंगे Irctc App या Website पर अपना Account Create कैसे करना है? सबसे पहले हम अपने Smartphone में IRCTC Mobile App Download करेंगे फिर हम उस App को Open करेंगे उसके बाद जैसे हम Facebook Account बनाते है ठीक उसी तरह हम IRCTC App पर भी अपना New Account Create करेंगे। Irctc Account बनाने से हमें बहुत सारे फायदे है जैसा की मैंने आपको पहले भी बताया है कि Irctc Account से हमें यह फायदा है की हम घर बैठे किसी भी शहर का रेलवे या फ्लाइट टिकट निकाल सकते हैं। आईये अब सीखते हैं कि हमलोग अपना IRCTC App से Ticket कैसे बुक करेंगे?

IRCTC App से Ticket Booking कैसे करें?

फ्रेंड्स, मान लीजिये कि हमें Muzaffarpur से Delhi जाना है तो हमे पहले अपने फ़ोन में Irctc App को Open करना है। उसके बाद, हमें अपना Id और Password को Fill करना है। हमें जहाँ जाना है, उसे To के आगे और हमें जहाँ जाना है उस शहर का नाम From के आगे सलेक्ट करना है। जैसे हमें Muzaffarpur से Delhi जाना है, तो हमें To के आगे Delhi और From के आगे Muzaffarpur Select करना है। आपको जिस Date में टिकट चाहते है, उस Date को Select करना है। उसके बाद आपको उस रुट की साड़ी गाड़ियों की List खुलकर सामने आ जाएगी।

उसके बाद आप अपने सुविधानुसार टिकट Booking कर सकते हैं। फ्रेंड्स, उस ट्रैन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना डिटेल्स जैसे अपना नाम, उम्र, और जेंडर इत्यादि Fill करना है। सबसे Important यह है की Irctc आपको Insurance की सुविधा भी देती है। अगर आप Insurance की सुविधा लेना चाहते है तो Insurance के आइकॉन पर क्लिक करके Insurance की सुविधा भी ले सकते है। यह Insurance आपको आपके टिकट के साथ दिया जाएगा।

IRCTC App Payment Method

आप UPI, Net Banking या Debit Card के माध्यम से भी कर सकते है और Friends, अगर आप IRCTC द्वारा Generate किया गया Ticker को प्रिंट आउट नहीं भी निकालते है, तो कोई बात नहीं है। यात्रा के दौरान आप अपने मोबाइल से IRCTC द्वारा भेजा गया Messages भी TC को दिखा सकते हैं और फ्रेंड्स, आप अपना सफर पूरा कर सकते है।

IRCTC App Ticket Cancellation Charge

Railway Reservation Cancellation कई बार हमारे लिए जरुरी हो जाती है। क्योंकि हम अपना टिकट 15 दिन या फिर दो महीना पहले बना लेते हैं और अचानक हमें किसी इमरजेंसी के कारण अपना टिकट Cancel करना पड़ता है, इसलिए e-Ticket Cancellation के कुछ अपने Rules है जो हम सभी लोगो को Follow करना पड़ता है।

IRCTC App Term And Conditions

अगर आप Train Departure होने से 48 hours पहले अपना Ticket Cancel करते है, तो इस तरह का Conditions को Follow करना पड़ता है जो की निचे दर्शाया गया है-

  • Ac First Class/Executive Class Ticket के लिए Cancellation Charge Rs 240 +GST होगा।
  • Ac 2 Tier Class Ticket के लिए Cancellation Charge 200 +GST होगा।
  • Ac 3 Tier Class Ticket के लिए Cancellation Charge 180 +GST होगा।
  • Sleeper Class Ticket के लिए Cancellation Charge 120 +GST होगा।

लेकिन, अगर आप Train Departure होने से 12 hours पहले Ticket Cancel करते है-

  • Ac All Claas Ticket के लिए Cancellation Charge 25% Base of Fare +GST होगा।

IRCTC App से कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जिसे जानना हमारे लिए बहुत जरुरी हैं।

फ्रेंड्स, अब हमलोग इस App के बारे में कुछ और जानकारी लेते हैं, जिसका बहुत अधिक फायदा आपके Life में होगा।

IRCTC App हमारे लिए कितना फायदेमंद है

Ans. IRCTC App हमारे लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकी इस App से हम घर-बैठे ही अपनी यात्रा Ticket बना सकते हैं।

मैं अपने PNR Number से Booking के बारे में कैसे जान सकता हूँ?

Ans. इसके लिए आपको IRCTC ऐप के होम पेज पर जाये और PNR Enquiry पर क्लिक कर अपने बुकिंग के बारे में जान सकते है।

Leave a Comment